दो अक्षर का नाम
दो अक्षर का नाम
1 min
153
राम भजो, राम भजो, यार
दो अक्षर का नाम हे ये,
कर देगा बेड़ा पार l
राम भजो, राम भजो यार ll
मुनी ज्ञानी करे सतत ध्यान
नर भेष किया जग कल्याण
वही हे राम, कृपा निदान
कर देगा बेड़ा पार l
राम भजो, राम भजो, यार ll
पदरज में अहल्या उधारे
दया आशीष से केवट निहारे
दयालु राम, कृपालु राम
कर देगा बेड़ा पार l
राम भजो, राम भजो, यार ll
शबरी भक्ति में हो के मगन
झूठी बेर कर लिया भोजन
मुक्ति दिलाएगा जग बंधन से
कर देगा बेड़ा पार l
राम भजो, राम भजो, यार ll
