STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

2  

Kawaljeet GILL

Others

दिल ये चाहता है

दिल ये चाहता है

2 mins
335

आने वाला नया साल आपके लिए खुशियो भरा हो जो बीत गया उसको भूल जाओ,


प्यार ही प्यार हो जीवन में ऐसी कामना करो किसी के लिए कोई जलन कोई नफरत ना रखो,


क़द्र करलो माँ बाप की जिन्होंने तुमको जन्म दिया उनके हर फ़र्ज़ को क़र्ज़ समझना और कर्ज उतारना,


नहीं मिलते माँ बाप दोबारा जीवन में उनकी सेवा करके पुण्य कामाओ कभी वृद्ध आश्रम न भेजो,


बेटियाँ तो किस्मत वालो के घर ही पैदा होती हैं उनको अच्छी शिक्षा दो,


बेटियाँ तो बहुत ही किस्मत वाली होती हैं जो माँ बाप के हर दुःख सुख में साथ निभाती हैं,


बेटों को अपने माँ बाप के धन दौलत की चिंता होती है मिल जाए सब उनको बस ये हर पल सोचते हैं,


बीवियों के आते ही जोरू के ग़ुलाम हो जाते हैं और माँ बाप को बेघर कर देते हैं,


एक वो भी दौर था जब श्रवण कुमार जैसे बेटे होते थे अब तो बस राम ही बचाये सब को,


पहले दौर हुआ करता था पथरों का अब तो पत्थर दिल सब हो गए हैं

हर कोई है व्यस्त यहाँ मानवता कहीं खो गयी है,


कोई मरे या जिए नहीं किसी को कोई परवाह

शिक्षा नही हम बाँट रहे क्योंकि हर कोई है शिक्षित यहां,

बस दिल से चाहते हैं कि हर कोई रहे खुश इस जहान में


दर्द किसी को देकर चैन कभी खुद को भी नहीं मिलता

इसलिए खुशियां बांटते चलो इस जहान में....।



Rate this content
Log in