दीये से दिया जले ...
दीये से दिया जले ...
दिये से दीया जले ,जब एक दिये को दूजे दिये कि ज्योत से प्रजलवित होने का मौका मिले
दिये से दिया जले , जब एक हाथ को दूजे हाथो का साथ मिले
दिये से दिया जले , जब एक कंधे को दूजे कंधे का साथ मिले
दिये से दिया जले ,जब एक विचार को हज़ारो व्यक्तियों के दिलों में जगह मिले
दिये से दिया जले , जब एक ग़रीब बच्चे को दूजे बच्चे का ओर उसके फटाको का आनंद मिले
दिये से दिया जले ,जब एक छोटी सी दुकान से थोड़ा सा ही सही कुछ सामान खरीद कर लाया जाए
दिये से दिया जले , जब एक मिट्टी के दिये को हर घर की दहलिस का साथ मिले
दिये से दिया जले , जब सड़क पर जीते बच्चों को सितारों से रोशन आसमाँ ओर कुछ तोहफों का प्यार मिले
दिए से दिया जले, जब एक व्यक्ति को दूजे व्यक्ति का साथ मिले
दिये से दिया जले ,जब हमारी वज़ह से किसी के चेहरे पर मुश्कान आए
दिये से दिया जले, जब हमारी छोटी सी मदद से किसी के घर मे दीपावली के दिये जले
दिये से दिया जले , जब हम किसी को नई जिंदगी का तोहफ़ा उन्हें उनकी मंज़िल में साथ चल कर दे
दिये से दिया जले ,जब हम एक साथ होके सबकी मदद करे ...
दिये से दिया जले , जब हम प्यार से इन त्योंहार का एक साथ होकर आनंद ले ....
