दीप
दीप
1 min
314
इस दीपावली दीप मेरे तुम
बस इतना सा काम करो
हो अंधियारा जहां कहीं भी
उसका समस्त विनाश करो।
घना काला है डरो नहीं तुम
निज शक्ति पर विश्वास करो
पाथिको कि हो आस अब भी
उजाला सम्पूर्ण ब्र्माण्ड करो।
ज्ञान रूप हो याद रहे तुम
चहुं ओर इसका प्रकाश करो
अज्ञान तिमिर से घिरी जो अब भी
दूर उनका सब का अज्ञान करो।
इस दीपावली दीप मेरे तुम
बस इतना सा काम करो।
