STORYMIRROR

Kumar Kishan

Others

3  

Kumar Kishan

Others

देश की व्यथा

देश की व्यथा

1 min
310

आज पैर जमा रही है

अपने स्तर से सबकों

प्रभावित कर रही है

आज हर शख्स

दिखावटी हँसी हस रहा हैं

वास्तविकता को छिपाकर

अंदर ही जूझ रहा हैं

बेरोजगारी, गरीबी और

अशिक्षा का राज

देश में चल रहा हैं

शासन-प्रशासन और

बुद्धिजीवी बेबस बने हुए हैं

हर कोई एक-दूसरें को

दोषी ठहरा रहा हैं

सब अपने स्तर पर

इमानदार बन रहे हैं

हँस रहा है बेरोजगारी

नाच रही है गरीबी

साथ दे रहे हैं इनके

देश की अन्य समस्याएं

और देश रो रहा है

देखकर अपनी व्यथाएँ


Rate this content
Log in