देखो तो सबमें मजा है
देखो तो सबमें मजा है
1 min
271
बागों में बहार का
फेशियल के बाद निखार का
और सीनियर से हुए प्यार का
अपना ही मजा है
टॉयलेट में विचार का
चाय संग सामाचार का
और अपने गैजेट्स के प्रचार का
अपना ही मजा है
दोस्तों से लिए उधार का
क्रश से किए इजहार का
लोगों को दिखाए शिष्टाचार का
अपना ही मजा है
ज़िन्दगी सजा नहीं बल्कि मजा है
पर बस उसके लिए
जो उसकी धुन संग बजा है
