STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Children Stories Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Children Stories Inspirational

देखो ना...सलोने सपने

देखो ना...सलोने सपने

1 min
394

देखो ज़रूर स्वप्न सुंदर सलौने प्यारे

   आकाश से भी ऊंचे समुद्र से गहरे.

जीवन में सफलता उन्हें मिलती

    जो देखते नित सपने सुनहरे।


सपनों के बिना नहीं जीवन होता

     बस चारों ओर अंधेरा होता

जीवन में गर प्रगति करना हो

     सपनों का पालना जरूरी होता।


पर सपनों को साकार करने के लिए

     उन्हें मनवांछित आकार देने के लिए.

मेहनत लगन से काम करना होगा

     नैनों के सपनों को पूरा करना होगा।


बड़े बुजुर्ग सब कहते आए हैं

     जीत सदा मेहनतकश की होती है.

आलसी मनुष्य की तकदीर तो

     बस हरदम रहती सोती है ।


जब दो हाथों को मजदूरी मिलेगी

     दो वक्त की रोटी वह खा पाएगा.

घर का संकट भी सारा दूर होगा

      जीवन का सपना पूरा हो जाएगा ।


चाहे लाख बाधाएं आऐं जीवन में

     उन बाधाओं से तुम कभी न हारो.

नीरसता का मन से त्याग करो

     जीवन में थोड़ा धीरज धारो ।


बड़े-बड़े ऊंचे सपने तुम देखो

      मेहनत से तुम कभी न हारो.

आशा को मन में धारण करो

      तुम अपने सपनों को मत मारो।



Rate this content
Log in