STORYMIRROR

Sonam Kewat

Others

3  

Sonam Kewat

Others

दादी की कहानियाँ

दादी की कहानियाँ

1 min
312

मेरी दादी अक्सर एक राक्षस की

कहानी सुनाया करतीं थीं,

जिसमें एक परी थी मेरे जैसी,

किरदार मुझे बनाया करतीं थीं।


कहती थीं कि मैं वही परी हूं,

जिससे राज राक्षस आकर खाएगा,

डरती तो कहती कि देखना जरूर,

तुझे बचाने एक राजकुमार आएगा।


मैं बच जाती थी कहानियों में और,

राजकुमार मुझे अपने घर ले जाता था,

कहानी का यह हिस्सा ना जाने क्यों

मुझे अलग सा सुकून दे जाता था।


मैं हर रोज वह कहानी सुनती रहती,

पर कभी भी मन भरता नहीं था,

राजकुमार का नाम सुनती थी तो,

राक्षस से डर लगता नहीं था।


मैं तो बड़ी हो गई हूं पर आज भी,

वो कहानियां सच्ची लगती हैं।

दादी अब नहीं रहीं पर उनकी,

हर बात मुझे अच्छी लगती है।


हकीकत में भी लगता है कोई तो,

राक्षस को मात देने जरूर आएगा,

एक राजकुमार होगा कहानियों सा,

जो खुशियों के जहां में मुझे ले जाएगा।



Rate this content
Log in