STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Others

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Others

चुनें ऐसी सरकार

चुनें ऐसी सरकार

1 min
299

तेज चल रही है दिल्ली में चुनावी बयार,

सबका जो ध्यान रखे चुनें ऐसी सरकार।


प्रदूषित शरद ऋतु में बंद हो जाते स्कूल,

बंद हो जाते काम धंधे सॉंसें जातीं फूल।

आंखों में जलन बाहर निकलना दुश्वार,

सबका जो ध्यान रखे चुनें ऐसी सरकार।


मुफ्त-मुफ्त की घोषणाएं कर रहे सब दल,

हर घर में नल से आ रहा है सीवर का जल।

गर्मी में बूंद-बूंद को तरसें दिल्लवी नर-नार,

सबका जो ध्यान रखे चुनें ऐसी सरकार।


मुफ्तखोरों का पोषण हो, चूस करदाता का खून,

कुछ भेड़ों को मुफ्त कंबल, कतर औरों की ऊन।

निकम्मापन बढ़ाने हेतु जबरदस्त हो रहा प्रचार,

सबका जो ध्यान रखे चुनें ऐसी सरकार।


तेज चल रही है दिल्ली में चुनावी बयार,

सबका जो ध्यान रखे चुनें ऐसी सरकार।



Rate this content
Log in