STORYMIRROR

Vaishno Khatri

Others

3  

Vaishno Khatri

Others

चुनाव का परिणाम

चुनाव का परिणाम

1 min
234

परीक्षा परिणाम आते ही ख़ुशियों का मेला लग जाता है,

सब लेते हैं बलाएँ तो मन बल्लियों उछलने लग जाता है।


कुछ अत्यंत प्रफुल्ल हो जाते कुछ दुःख के सागर में डूब जाते हैं,

कुछ तो ख़ुशियों के सागर में गोते लगाते कुछ बार-बार कोसे जाते हैं।


कल संसद हम जाएँगे साथियों को वहाँ न पाकर दुखी बहुत हो जाएँगे

कम न करने देंगे हर बात पर अड़ेंगे और शोर बहुत मचाएँगे।


कितना अपमान होगा अब कभी सम्भल नहीं पाएँगे,

चलो कोई बात नहीं धौंस जमाएँगे अपनी बात मनवाएँगे।


कुछ हिम्मत वाले होते हैं जो समय न व्यर्थ खोते हैं

नाकामियों से लेकर सबक फिर असफल नहीं होते हैं।


इस वर्ष करेंगे परिश्रम वह मुकाम हम पा जाएँगे,

दुगनी मेहनत करके फिर से अव्वल हम कहलाएँगे।



Rate this content
Log in