चोट सॉरी बोलेगा
चोट सॉरी बोलेगा

1 min

343
मेरी बिटिया कहती है,
मम्मा, सॉरी चोट बोलेगा।
जब मैं उससे कहती हूँ,
सॉरी बेटा, मैंने चोट लगा दिया।।
हाय, मैं हैरान हो जाती हूँ,
जो कभी मैं सोच भी नहीं पाती,
वो कैसे सहज ही कह डालती है?
मैं उसे समझाती हूँ,
बेटा चोट कभी सॉरी नहीं कहता।
वो सिर्फ़ दर्द देना जानता है।।
पर मेरी बिटिया है नादान।
उसे कहॉं दुनियादारी का है ज्ञान।।
वो फिर भी यही कहती है,
मम्मा चोट सॉरी बोलता है।
मैंने पूछा कब बेटा?
वो कहती है मम्मा!
जब रात होती है तब।
जब रात होती है तब।।