चंदू का जन्मदिन
चंदू का जन्मदिन
1 min
235
आज का दिन, चंदू के लिए ख़ास
मित्र मंडली भी, है आसपास
मस्ती ठिठोली,खेल कितने झक्कास
मनपसंद केक और,चॉकलेट की मिठास
माँ पापा ने लगा दी,तोहफों की झड़ी
आज आयी चंदू के,जन्मदिन की घडी
चंदू केक काटते, बहुत मुस्काया
सबने जन्मदिन,गीत गुनगुनाया
मम्मी ने मनपसंद,खाना था बनाया
व्यंजनों का सबने, खूब लुत्फ़ उठाया
सभीको चंदू ने दिए, अलविदा उपहार
खुश होकर घर लौटे, चंदू के दोस्त-यार।
