STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

" चिंगारी "

" चिंगारी "

1 min
364


एक चिंगारी को

छोटी मत समझो ,

यह चिंगारी आग

लगा सकती है ,

जला सकती है

सम्पूर्ण जहाँ को ,

राख में तब्दील

करना यह जानती है !

सब बौखला जायेंगे ,

सब के पसीने

छूट जायेंगे !

न कोई जीव जंतुओं

की सुगबुगाहट

को कोई सुन सकेगा !

हरियाली को कौन पूछे,

मरूउद्यान में

तब्दील होगा !!

हठधार्मिता करने से

आग की लौ बढती

ही जाएगी !

हमारा अस्तित्व

गर्त में चला जायेगा ,

और हमारी धरती

सूनी हो जाएगी !!

हम यदि सतर्क होके

उनकी गतिविधियों

को पहचान लेंगे,

हम विनाश लीला से

बच सकेंगे !!

एक चिंगारी को

छोटी मत समझो ,

यह चिंगारी आग

लगा सकती है ,

जला सकती है

सम्पूर्ण जहाँ को ,

राख में तब्दील

करना यह जानती है !!



Rate this content
Log in