छपाक
छपाक
1 min
179
आओ बचपन में लौट आए
चले थोड़ा हुड़दंग मचाए
इन आलीशान दीवारों को छोड़
खुले आसमान में रंग जमाए
लौट चले कीचड़ मिट्टी की ओर
महंगे जूतों को अलविदा कर आए
टाई बेल्ट के बंधनों से दूर
यारों संग बारिश में नहाए
दम घोंटते उपकरणों से दूर
खुली हवा में सांस ले आए
मुख पर नकली अभिवादन से दूर
यारों को ज़ी भरकर चिढ़ाए
इस नकली जीवन को छोड़
गाँव की मिट्टी को सीने से लगाए
आते देख माली को दूर से
छपाक से कुँए में कूद जाए
