STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Others

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Others

छोटे मकानों के रोशनदान

छोटे मकानों के रोशनदान

1 min
386

कहाँ गए वे छोटे मकान

रोशनदान जिनमें हुआ करते थे 

हवाएं मदमस्त लहराती थी 

कदरदान बैठे हुआ करते थे 


कच्ची थी दीवारें, नींद पुरस्कून

उमीदों से दिल भरे होते थे 

खलिश थी ग़ुम माहौल से 

जज़्बात दिलों को सहलाते थे 


अखलाख था जहाँ नज़र आता 

खवाब छोटे छोटे हुआ करते थे 

ग़ुम थी चिंगारियां नफरत की 

स्कून से पल पल गुज़रते थे 


फितरत रंग न बदलती थी 

अल्फ़ाज़ बेमुरव्वत न होते थे

सीनों में चुबन न दिखती थी 

एहसास दिलों में बस्ते थे 


चाहत व जनून इबादत थी 

एक दूजे की दुआ हुआ करते थे

अंधेरों को रोशन करने के लिए 

अश्कों के दिए न जलते थे।



Rate this content
Log in