चेहरा
चेहरा
1 min
273
चेहरे पर भरोसा करने का वक़्त ही नहीं रहा है आजकल,
चेहरा कुछ कहता है दिल में कुछ होता है
हम किसी को कितना भी अपना बनाना क्यूँ न चाहें,
मगर हर शख्स दुनिया में हर किसी का नहीं होता है।।
बहुत खूब होते हैं चेहरे पर चेहरे लगाकर रहने वाले,
और देखिए न ये लोग किस कदर कमाल करते हैं।
खुद का असली चेहरा तो छुपा कर रखते हैं और,
दूसरों को अपने मतलब के लिए इस्तमाल करते हैं।।
सच कहा है किसी भी चेहरे की खूबसूरती पे न जाना,
और बिना सोचे समझे किसी को अपना मत बनाना।
वाक़ई यही सच है दोस्तों कि ये दुनिया बहुत झूठी है,
तुम चेहरा देखकर कभी किसी से दिल ना लगाना।।
