STORYMIRROR

Meera Raikwar

Others

4  

Meera Raikwar

Others

बूढ़ी औरत

बूढ़ी औरत

1 min
168


बूढ़ी औरत

द्वार द्वार जाकर

फल बेचती

रसीले मीठे मीठे

ताजे सुस्वादु

शोभती लाल बिंदी

झुर्रियों वाला

चेहरा चमकता

पोपला मुंह

खाता रहता पान

दरवाजे पर

देती आवाज मीठी

मीठे फल लो

कहती फल वाली

नहीं चाहिए

घर के अंदर से 

कहता कोई

कहती वो रुपये

बाद में देना

कयी सौ रुपयों का

देती उधार

अड़ती न कभी वो

विश्वास था

फलों भरी टोकनी

झुकी कमर

जब होगी युवती

सोचती होगी

सपने होंगे सच

फल बेचकर

बिके फलों में छिपे

जीवंत अरमान

        


Rate this content
Log in