STORYMIRROR

Rudra Prakash Mishra

Others

4  

Rudra Prakash Mishra

Others

बूढ़ा बरगद

बूढ़ा बरगद

1 min
372

ना मालूम 

कहानी कितनी दफ़न वक़्त के सीने में।

हर इक आता - जाता लम्हा,

नई कहानी कह जाता है।

ना जाने,

कितने ही लम्हे आए,

आकर गुजर गए।

देख रहा है बूढ़ा बरगद,

हर आते जाते लम्हे को।

कहीं गाँव के कोने में,

सूनी सी इक पगडंडी पर,

जाने कितने वर्षों से वो,

बस यूँ ही चुपचाप खड़ा है।

गिनता रहता

हर लम्हे को।

ना जाने,

क्या बुनता रहता मन ही मन में

एक वक़्त था

ना जाने कितने ही बच्चे,

उस बरगद के आँगन में खेला करते थे

लेकिन,

अब कोई ना आता,

सूना ही रहता है हरदम।

उस बूढ़े बरगद का आँगन।

बस वो है 

और,

खामोशी है।



Rate this content
Log in