STORYMIRROR

Pankaj Kumar

Others

1  

Pankaj Kumar

Others

बुढ़ापे की सनक

बुढ़ापे की सनक

1 min
216

उम्र का हर पड़ाव अपना असर दिखाता है 

बचपन और जवानी तो कट जाते हैं जैसे तैसे 

पर बुढ़ापा तो अलग रंग से ही छाता है।


जो कभी भी किसी सहारे का ना मोहताज़ था

वो अब चलते चलते ही लड़खड़ाता है 

खाने में भी वो पहले वाली बात कहाँ 

अब तो स्वाद नहीं बस पेट भरने को ही खाता है।


इन सब बातों से ज़िद सर पर सवार होती है, 

तभी तो बूढ़े और बच्चों को अपनी ही बात ग्वार होती है ,

इसे सनक कह देते हैं बुढ़ापे की ,

पर ये तो परिणाम है अपने खोये हुए आपे की ।


कुछ तजुर्बे जीवन के उन्होंने ऐसे किये हैं,

कि कड़वे घूंट वक़्त के पिये हैं 

रोकते हैं, टोकते हैं, हमारी वही हालत देखकर ,

तभी तो सनकी नाम से खुद को बदनाम किये हैं।


इसीलिए कहता हूँ समझ जाओ दोस्तों 

तुम भी इस सनक को, 

ये बुढ़ापे की सनक इक ना इक दिन हमको भी आनी है।


Rate this content
Log in