STORYMIRROR

Arvina Ghalot

Others

3  

Arvina Ghalot

Others

बसंती हवा

बसंती हवा

1 min
358

डोले पर चढ़ कर

आई बसंती हवा


बगिया से पूछती

कलियों का पता

भ्रमर के कानों में

गूंजती हवा

फूलों के मुखड़ों पर

ठहरती हवा


डोले पर चढ़ कर

आईं बसंती हवा


सरसों की पियरी हुई

देखो जवां‌

फिजाओं में घुला

मकरंद है

शब्दों के आँगन

नाचती हवा


डोले पर चढ़ कर

आईं बसंती हवा


पलाश को छूती

बसंती हवा

लाजवंती घूंघट में

इठलाती हवा

झुरमुट में बैठ कर

सुस्ताती हवा


डोले पर चढ़ कर

आईं बसंती हवा


Rate this content
Log in