बसंती हवा
बसंती हवा
1 min
358
डोले पर चढ़ कर
आई बसंती हवा
बगिया से पूछती
कलियों का पता
भ्रमर के कानों में
गूंजती हवा
फूलों के मुखड़ों पर
ठहरती हवा
डोले पर चढ़ कर
आईं बसंती हवा
सरसों की पियरी हुई
देखो जवां
फिजाओं में घुला
मकरंद है
शब्दों के आँगन
नाचती हवा
डोले पर चढ़ कर
आईं बसंती हवा
पलाश को छूती
बसंती हवा
लाजवंती घूंघट में
इठलाती हवा
झुरमुट में बैठ कर
सुस्ताती हवा
डोले पर चढ़ कर
आईं बसंती हवा
