STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Children Stories

4  

Kanchan Prabha

Children Stories

बसंती हवा

बसंती हवा

1 min
260

जब आती है हंसती हवा

मन मचलने लगता है

मै भी उड़ने लगूं हवा में 

ऐसा ही मन करता है।


हवा की हंसी कहती है

दुख के समय भी मत घबराना

जीवन का नाम आगे बढ़ना

पीछे कभी भी मत चलना।


हवा किसी से हारे नही

ये भी उससे सीखो तुम

किसी ने पीछे किया तुम्हे तो

उड़ कर कर दो पीछे तुम।


हवा की तरह उड़ते जाओ

वातावरण से जुड़ते जाओ

हवा से बातें करना सीखो

हवा से निरंतर चलना सीखो।



Rate this content
Log in