बसंती हवा
बसंती हवा
1 min
260
जब आती है हंसती हवा
मन मचलने लगता है
मै भी उड़ने लगूं हवा में
ऐसा ही मन करता है।
हवा की हंसी कहती है
दुख के समय भी मत घबराना
जीवन का नाम आगे बढ़ना
पीछे कभी भी मत चलना।
हवा किसी से हारे नही
ये भी उससे सीखो तुम
किसी ने पीछे किया तुम्हे तो
उड़ कर कर दो पीछे तुम।
हवा की तरह उड़ते जाओ
वातावरण से जुड़ते जाओ
हवा से बातें करना सीखो
हवा से निरंतर चलना सीखो।
