STORYMIRROR

Priti Chaudhary

Others

4  

Priti Chaudhary

Others

बसंत ऋतु

बसंत ऋतु

1 min
439

सोंधी सुगंध लाती है बसंती पवन

अहा बसंत का हो रहा आगमन।


धरा पहने बसंती फूलों का आंचल

 फैला है मानो उद्यानों में बसंती बादल

 मिल रहे हैं प्रेम से मानो धरती गगन

 अहा बसंत का हो रहा आगमन।


 सरसों के पीले फूल महके खेत खलिहान में

 इत्र सी बिखर गई हृदय के जहान में

 मानो धरती ने पहन लिए पीत वसन

अहा बसंत का हो रहा आगमन।


 मधु मंजरियों पर मंत्रमुग्ध हैं भ्रमर

 तरु शाखाओं पर है बसंत का असर

 सरसों के सुगंधित मुकुलित हैं सुमन

 अहा बसंत का हो रहा आगमन।


दृश्य भूमि पर है कितना मनभावन

प्रेम से प्रीत का हो रहा मधुर मिलन

दृग कर रहे हैं मधुर सपनों का आलिंगन

अहा बसंत का हो रहा आगमन।


Rate this content
Log in