STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

2  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

बसंत ऋतु

बसंत ऋतु

1 min
186

सर्दी अब ढल गई है

बसंत ऋतु खिल गई है

मौसम है मीठा मीठा,

अब ऋतु बदल गई है

लबों पर मेरे मुस्कान है

आबो हवा अब बदल गई है

अब दरख़्त की छाया,

शीतल करती है काया


अब सर्दी भी गल गई है

ये समय कुछ अलग है

सबके दिल में,

आंनद का भरा हुआ जग है

बसंत की ये ऋतु,अब

इंद्रधनुष सी खिल गई है

सर्दी अब ढल गई हैं

बसंत ऋतु खिल गई है



Rate this content
Log in