बसंत पंचमी
बसंत पंचमी
फूलो में बहार आई है
सरसो के खेतो ने मानो स्वर्ण सी आभा बिखेरी है
गेहूं की बालियां खिलने लगी है
आम के पेड़ों पर बौर आने लगी है
चारो तरफ तितलियां मंडराने लगी है
भर भर भंवर भवराने लगे है
बसंत ऋतु आज आया है
माता सरस्वती का जन्मदिवस आया है
अब आश्वाशन की चेतना जागेगी
सूर्य की किरणे शुभ संदेश के साथ नया सवेरा लाएगी
यह माघ का पूरा महीना उत्साह भरेगा
इस पर्व से भारतीय जनजीवन प्रभावित होगा
आज से शिक्षा व कला की नव शुरुआत होगी
आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से ज्ञान का वरदान मिलता है
आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से सुस्ती आलस्य और अज्ञानता से मुक्ति भी मिलता है।
