STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

3  

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी

1 min
193


फूलो में बहार आई है 

सरसो के खेतो ने मानो स्वर्ण सी आभा बिखेरी है

गेहूं की बालियां खिलने लगी है

आम के पेड़ों पर बौर आने लगी है

चारो तरफ तितलियां मंडराने लगी है

भर भर भंवर भवराने लगे है

बसंत ऋतु आज आया है

माता सरस्वती का जन्मदिवस आया है

अब आश्वाशन की चेतना जागेगी

सूर्य की किरणे शुभ संदेश के साथ नया सवेरा लाएगी

यह माघ का पूरा महीना उत्साह भरेगा

इस पर्व से भारतीय जनजीवन प्रभावित होगा

आज से शिक्षा व कला की नव शुरुआत होगी

आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से ज्ञान का वरदान मिलता है

आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से सुस्ती आलस्य और अज्ञानता से मुक्ति भी मिलता है।



Rate this content
Log in