STORYMIRROR

Arvina Ghalot

Others

4  

Arvina Ghalot

Others

बसंत बहार

बसंत बहार

1 min
328

आज बसंत की बहार है

चली फागुनी बयार है

ट्यूलिप की क्यारियाँ

गेंदें की फुलवारियाँ


पवन में है मदहोशियाँ

अंतस में लाई खुशियाँ 

का से कहूँ सखी अपनी बतियाँ

सुनो सुनहरे फूलों की कलियाँ


सोने सी दमक केसर की महक

हर फूल पे भंवरे का है हक

प्रकृति आज मेहरबान है

गुलशन में आई बहार है


बसंत आया हर द्वार है

स्वागतम् बसंत हर बार है।


Rate this content
Log in