STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Others

4  

GOPAL RAM DANSENA

Others

बसंत आने को है

बसंत आने को है

1 min
552

ये सखी पादप बृंद इठला रहे हैं

हरिया चूनर तान दिखला रहे हैं

यौवन फिर अपना रंगत ढाने को है

अली राग यही बोले बसंत आने को है।


प्यासा है ये अंतर्मन सबका

चैन ढूंढ रहा एक बड़ा तबका

अब की बार हर कोई रंग जाने को है

मन की झंकार कहे बसंत आने को है I


तंबूरा ले रागी मगन हो रहा

लय संग तान वह खो रहा

मन में उद्वेलित तरंग उछल जाने को है

उसका हर राग कहे बसंत आने को है I


आंसू पोंछ सखी वो दुखी हो जाएगा

रूंधे गले से न बातें कहा जाएगा

क्या मंशा तेरी उन्हे रुलाने को है

जरा अब स॔वर जा बसंत आने को है I



Rate this content
Log in