बस एक बार
बस एक बार
1 min
217
बस एक बार
कुछ ऐसा हो जाए
समय बहने लगे
विपरीत दिशा में
फिर खेलूं
अठखेलियाँ बचपन की
माता-पिता की गोद में
मचल कर करूँ
एक बार फिर जिद
चाँद को पाने की
बस एक बार
आसमान में उड़ती
पतंगों की डोर बनूं
तनू ऐसे कि पतंग
न फटे कोई
न कटे कोई
लहराए परचम की तरह
आकाश में
सदा सदा के लिए
बस एक बार
फिर
दस्तक दूँ
मन के द्वार पर
खुल जाएँ कपाट मन के
बहने दूं वह सब
जो जमा हुआ है
मन की तलहटी में
काई की तरह
बस एक बार
कुछ ऐसा हो जाए
बनूं पंछी
पंख खोले
भरूं उड़ान
तोड़ दूं इस भ्रम को
कि क्षितिज
को पा नहीं सकते।