STORYMIRROR

R Rajat Verma

Others

3  

R Rajat Verma

Others

बन के तेरा साया

बन के तेरा साया

1 min
302

बन के तेरा साया,

हां ,मैंने खुद को पाया,

टूटा था जब भी,

हां ,तुझ में समाया।


तू ही तो जीवन,

जिसको मैंने पाया ,

तू ही तो सरगम ,

जिसको मैंने गाया।


तू ही तो रीत है ,

जिसकी मैं काया ,

तू ही है धड़कन ,

जिसको मैंने पाया ।


पापा की डांट से ,

तूने ही बचाया ,

सूरज की तपिश में ,

चलना सिखाया ।


दिल में ही रहना ,

दूर न जाना ,

हो सके तो ,

बिटिया बन आना ।


मां तू मेरी ,

भूल न जाना ,

छोटू मैं हूं तेरा ,

वादा निभाना ।


बन के तेरा साया,

हां, मैंने खुद को पाया।

टूटा था जब भी,

हां, तुझ में समाया।


Rate this content
Log in