STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

बिन फेरे हम तेरे

बिन फेरे हम तेरे

1 min
395


हर पल 

बदलती दुनिया

बदलते लोगों के रंग 

अपनाते जीवन के नए ढंग

आधुनिकता की होड़ में

पिछड़ते संग

जब पानी सिर से उतरता

तब तीसरा नैत्र खुलता 

दुहाई संस्कारों की 

बदलती दुनिया


हर पल

बदलती दुनिया

विवाह को माना बंधन

बिन फेरे हम तेरे का संगम

लिव इन रिलेशन बन गया

आधुनिक रंग

जब तक हो मन रहो साथ

भर गया दिल तो कटाव

बदलती दुनिया


हर पल

बदलती दुनिया 

रिश्तों का बदला अर्थ

साथ रहते न सोचे होते अनर्थ

होती जब कुछ अनहोनी

तब सब नर्क

दोष किसे दें समझ न आए

बिन फेरे न होते तेरे 

बदलती दुनिया 

हर पल।



Rate this content
Log in