भ्रम
भ्रम
1 min
224
रजिया की माँ
उसे जन्म देते है
इस दुनिया से चली गई
रजिया कभी अपनी
माँ का मुख नहीं
देख पाई
जब भी वो माँ के
बारे में पूछती
सिसकियां भरती
सब कह देते
तुम्हारी माँ
भगवान जी के पास
तो वो दौड़ कर
भगवान जी के पास जाती
और कह देती
भगवान जी मेरी माँ को
भेज दे
जब भी रजिया
भगवान जी से माँ को
भेजने को कहती
उसकी भाभी
उसके पास खड़ी होती
हर बार ऐसा ही होता
रजिया को ये भ्रम होता
भगवान जी उसकी बात
सुन रहे है
और वो भाभी में
अपनी अनकही माँ को
तलाशती है
