STORYMIRROR

Neeraj pal

Others

4  

Neeraj pal

Others

भोलेनाथ

भोलेनाथ

1 min
205

हे भोलेनाथ! हम पर भी दया कीजिये।

हम तेरे चरणों में लीन रहें, ऐसी कृपा कर दीजिये।


भक्ति में सदा ही रमा रहूँ, यह शीश सदा ही झुका रहे,

तुम तो हो त्रिकालदर्शी, अपनी शरण में प्रभु जगह दीजिये।

हे भोलेनाथ.........


भटक रहा हूँ माया में, चंचल मन भी नहीं ठहर रहा,

तुम तो हो दयालु बड़े, सही मार्गदर्शन कीजिये।

हे भोलेनाथ.....


धन- दौलत में ही रमा रहा, मृगतृष्णा में ही फँसा रहा,

तुम तो हो जगत के स्वामी, मुझको सेवक अपना बना लीजिए।

हे भोलेनाथ..........

 

निर्बल होती मेरी काया, सांसों का कुछ पता नहीं,

मृत्युंजय है नाम तुम्हारा, बंधन मुक्त मुझको कर दीजिए।

हे भोलेनाथ..........

 

ह्रदय कठोर, नैन गर्वीले, अहंकार ना छूटने पाये,

विष पी तुमने अमृत है बनाया ,"नीरज"को भी विषमुक्त कीजिये।

हे भोलेनाथ.............


Rate this content
Log in