भजन
भजन
1 min
163
सुबह का सूरज, रात का चंदा, देता है पैगाम,
भज ले हरि का नाम बंदै, भज ले हरि का नाम
तेरी माया तेरी काया, इस जग में मेहमान
काहे करे अभिमान बंदे , भज ले हरि का नाम भज ले हरि का नाम,
बंदे भज ले हरि का नाम
मोह माया के जाल में तेरी हो गई उमर तमाम
जितने पल हैं पास में तेरे, भज ले हरि का नाम
भज ले हरि का नाम बंदे, भज ले हरि का नाम
हरि के नाम की माला के हैं, हम मोती इन्सान
क्या राजा क्या रंक भिखारी, सब हैं एक समान
भज ले हरि का नाम बंदे, भज ले हरि का नाम
हरि अन्नदाता, हरि विधाता, सब का पालनहार
हरि की महिमा के गुण गा ले, भज ले हरि का नाम बंदे,
भज ले हरि का नाम
