भीग जाये हम पहले के जैसे
भीग जाये हम पहले के जैसे

1 min

269
बारिश भी नही अब भिगोती मुझे
जब से तेरी यादो ने भिगोया है मुझे
छोड़ के तू ऐसे भुला है मुझे
जैसे कोई खिलौना छूटा हो तुझसे
बेवफा है तू जानती हूँ मै ये
लौट आये तू इक दिन कही से
बस यही सोचती हूँ तुझ से लिपट कर
रोऊं ऐसे मै की भीग जाये हम पहले के जैसे.....