STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

2  

Anil Jaswal

Others

भारतीय टीम का दबदबा

भारतीय टीम का दबदबा

1 min
192

भारत पहला मैच,

दस विकेट से हारा,

फिर दूसरा अच्छी तरह से जीता,

श्रृंखला हो गई 1-1 बराबर।

फिर आई तीसरे की बारी,

ये था चिंन्नास्वामी स्टेडियम

बंगलूरू में,

दोनों टीमों की थी इज़्ज़त दाँव पे,

यहां से ही होना था,

श्रृंखला का निर्णय।


टॉस हुआ,

आस्ट्रेलिया कप्तान ने जीता,

बल्लेबाज़ी करने का लिया निर्णय,

शुरुआती बल्लेबाज न टिक पाया,

शमी ने उसे रूलाया,

फिर कप्तान आया,

वो भी न कुछ कर पाया,

लेकिन सटिव स्मिथ ने

गेंदबाजों को खूब छकाया,

और 132 गेंदों में 131 का

किया योगदान,


आस्ट्रेलिया सिमट गया 286/9 पे।

फिर भारतीय धुरंधरों ने की शुरुआत,

69 रन का ही कर पाये,

सलामी बल्लेबाज योगदान,

फिर कप्तान का हुआ आगमन,

91 गेंदों में 89 रनों का दिया योगदान,

उधर रोहित ने जमाया 29वां शतक,

भारत ने जीता ये मैच,

और श्रृंखला पे किया अपना कब्जा।


रोहित को मिला,

मैन आफ दा मैच,

कोहली बना मैंन आफ दा सीरीज।

इस तरह,

भारत ने मनवाया,

अपना लोहा,

और क्रिकेट की दुनिया में,

हम जैसा नहीं होगा कोई दूसरा।



Rate this content
Log in