भारतीय होने पे गर्व।
भारतीय होने पे गर्व।
1 min
403
भारत में कई खूबियां,
भारत खुद में अनोखा,
सबसे ज्यादा बोलियों और धर्मों का घरोंदां,
एक लोकतांत्रिक व्यवस्था,
सबसे लंबा संबिधान,
सबसे बड़ा मेला,
कुंभ नाम है जिसका,
हर ॠतु का घर,
सबसे बड़ा तकनीकी समुदाय,
ये सब खत्म नहीं होता,
चाहे लिखे जाओ रिम के रिम।
परंतु मुझे हुआ जिससे गर्व,
वो था अभिजीत बैनर्जी का नोबेल,
वो भी अर्थशास्त्र में,
उससे भी सोने पे सुहागा,
वो था छात्र जेएनयू का,
हमारी माटी का जना,
हमारे देश में पला बढ़ा।
