STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

भारत देश के नारे

भारत देश के नारे

2 mins
277


देश को आज़ाद करने के लिए 

कितने जंग हमारे वीरों ने लड़े

'आराम हराम है', 'करो या मरो'

'कर मत दो', 'भारत छोड़ो'।


देश के लिए कुछ भी

कर गुजरने को तैयार

गर देनी पड़े जान

तो वो भी देने के लिए क़ुर्बान।


'तुम मुझे खून दो और 

मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा'

'स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है 

और मैं इसे लेकर रहूंगा'।


हर एक के दिल में

देशभक्ति की लहर उठती थी

जब एक साथ मिलके

दोहराते थे स्वतंत्रता के नारे।


'सर्फ़रोशी की तमन्ना 

अब हमारे दिल में है'

'सारे जहाँ से अच्छा 

हिंदुस्तान हमारा'।


सब महात्मा की 

महानता दर्शाते हैं ये नारे

आज भी पूरा देश आंदोलन में 

है जुड़ जाता इन नारों से।


'जय हिंद'

'जय जवान जय किसान'

'वंदे मातरम'

'इंकलाब जिंदाबाद'।


चंद्र शेखर आज़ाद का यही नारा

आज भी आज़ादी महसूस है कराता 

'दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें

आज़ाद ही रहे है, आज़ाद ही रहेंगें।'











Rate this content
Log in