बेटियाँ भारत की
बेटियाँ भारत की
1 min
28
बदल रहीं हैं तस्वीरें
नये युग में भारत की,
हौसले बुलंद कर
हर पग पर खड़ी हैं
बेटियाँ भारत की।
रोज नये-नये कीर्तिमान
स्थापित करतीं हैं
बेटियाँ भारत की,
आसमान हो या धरती
दुनियां के लिये
एक मिशाल बनी हैं
बेटियां भारत की।
मिटाकर अंधेरे
साक्षरता की देवी बनी हैं
बेटियां भारत की,
कुल के गौरव की
पहिचान बनी!