STORYMIRROR

PRADYUMNA AROTHIYA

Others

3  

PRADYUMNA AROTHIYA

Others

बेटियाँ भारत की

बेटियाँ भारत की

1 min
28


बदल रहीं हैं तस्वीरें

नये युग में भारत की,

हौसले बुलंद कर

हर पग पर खड़ी हैं

बेटियाँ भारत की।

रोज नये-नये कीर्तिमान

स्थापित करतीं हैं

बेटियाँ भारत की,

आसमान हो या धरती

दुनियां के लिये

एक मिशाल बनी हैं

बेटियां भारत की।

मिटाकर अंधेरे

साक्षरता की देवी बनी हैं

बेटियां भारत की,

कुल के गौरव की

पहिचान बनी!


Rate this content
Log in