बेटी की पुकार
बेटी की पुकार
1 min
372
माँ
जीते जी
जिल्लत से मरने से
बेहतर ही होगा गर्भ में मर जाना
लोगों की चुभती नज़रों
का सामना करने से
तो अच्छा है
जन्म न
लेना।
गर
ले लेती
हूँ जन्म मैं
तो ये भेड़िए
मुझे यूँ ही नोच खाएंगे
जीने की उम्र से पहले ही मुझे
भयानक जीवन देकर
मौत की दुआ
देकर मुझे
कहेंगे
मुर्दा।
