STORYMIRROR

Neetu Lahoty

Others

2  

Neetu Lahoty

Others

बेनकाब नहीं होती

बेनकाब नहीं होती

1 min
327

मुझे आदत है, दर्द में मुस्कुराने की

मैं उदासी का जामा नहीं पहनती

हर कोई समझ ले मुझे

इतनी आसान भी नहीं


मैं हर किसी को राजदार नहीं बनाती

तू अंदाज़ा लगा सकता नहीं

मेरे चेहरे से मेरी शख्सियत का

मैं हर किसी के सामने

बेनकाब नहीं होती..



Rate this content
Log in