STORYMIRROR

Neha Pandey

Others

3  

Neha Pandey

Others

बेनाम सी बारिश

बेनाम सी बारिश

1 min
444

बेनाम सी बारिश

और उसकी बेपरवाह बूँदें

मूझे बेखौफ बनाती हैं।


मेरी उलझनों को

मेरे ग़मों की लकीरों को,

वो पल भर में

दूर कर देती है।


न जाने क्या जादू है

इस बारिश में की

उस पल में

वो मुझ में और मैं उसमें

ठहर से जाते हैं।


यूँ लगता है

एक नई शुरुआत मिली है,

धुँधली सी एक सौगात

जो बूँदों ने साफ कर दी

वो अब जाकर मिली हैं।


मुझे मुझसे ही मिला दिया

बेनाम ही सही

पर जीने की राह दिखा दिया,

कोई वजह नहीं है

फिर भी भीगकर

यूँ ही मुस्कुरा लिया।



Rate this content
Log in