बेईमानी का पेट
बेईमानी का पेट
1 min
279
मैं आदमी हूँ
कैसे भी अपनी थोथी
हसरतें पूरी करता हूँ
कोई मुझे ख़ुशी दे दे
इस चक्कर में दर दर
भटकता हूँ
बेतुकी बातों पर खीस
निकालकर हँसता हूँ
दो चार लोगों से मुंह ज मोख
अंधेपन की बातें करता हूँ
कभी खुद को और कभी
खुद की हँसी बेचता हूँ
जिससे मैं अपनी बेईमानी
का पेट भरता हूँ
