बेहतरीन सपने
बेहतरीन सपने
1 min
182
बेहतरीन सपने, दिल के अल्फाज़
एक अतीत बन गया
प्यार का हर एक पैगाम
आपकी और खींचता है हमको,
रुह हमारी बीते अतीत पर रोती है,
क्या वो जमाना था,
आपके हुश्न पर हम मरते है,
आज वही अतीत दिल रुलाता है,
चेहरे में आपके चांद देखते रहे हम,
जनाब साहब आज चांद देखकर भी
रोते है हम
हमने जज्बातों पे लगाम रख दिया
क्या करे अतीत ने दिल को तोड़ दिया।
मंजिल की और कदम हमने उठाया,
क्या साहब अतीत हमारे कदम बहकाए तो
