बधाई-नववर्ष की
बधाई-नववर्ष की
भारतीय नववर्ष की ये बधाई आर्यों की, करे ये अखिल विश्व स्वीकार,
जड़-चेतन संग समग्र वसुधा तो है, विश्वगुरु का एक वृहत परिवार।
भारतीय नववर्ष का प्रथम दिवस, शुभ बुधवार को इस बार आया है,
तदनुसार दो हजार बीस ईस्वी के, पच्चीस मार्च ने ये सुअवसर पाया है।
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा का, हमने मिलकर करना है पूरा
सत्कार,
उत्सव में दिल से शामिल हो सम्पूर्ण धरा, आपसी भ्रातृत्व-भाव रखे
संसार।
भारतीय नववर्ष की ये बधाई आर्यों की, करे ये अखिल विश्व स्वीकार,
जड़-चेतन संग समग्र वसुधा तो है, विश्वगुरु का एक वृहत परिवार।
काल गणना भारतीय संस्कृति की, अन्य सब संस्कृतियों से पुरानी है,
नक्षत्राधारित हैं नाम मास के, गणना भी इनकी चंद्रमास संग मानी है।
शुभारंभ 5122 युगाब्द का हो रहा, ईसा से जेठा है 3102 साल ये
मेरे यार,
श्री गणेश चैत्री नवरात्रों का है, और जन्मदिन भी है केशव बलिराम
हेडगेवार।
भारतीय नववर्ष की ये बधाई आर्यों की, करे ये अखिल विश्व स्वीकार,
जड़-चेतन संग समग्र वसुधा तो है, विश्वगुरु का एक वृहत परिवार।
यह नव संवत्सर अखिल विश्व को , मंगलमय और सबके हित
हितकर हो,
सबका मालिक एक ही परमेश्वर है, उसकी शुभ अनुकम्पा हम
सब पर हो।
प्रेरित प्रभु करें हर प्राणी को कुछ ऐसे,हल हो 'कोरोना समस्या 'प्रभु का
चमत्कार,
सबके सारे गम मिट जाएं जड़ से, ये नया साल सभी को दे दे ख़ुशियाँ
अपरंपार।
भारतीय नववर्ष की ये बधाई आर्यों की,करें ये अखिल विश्व स्वीकार,
जड़-चेतन संग समग्र वसुधा तो है, विश्वगुरु का एक वृहत परिवार।
