बड़ी अहमियत है।
बड़ी अहमियत है।
कॉलेज में सैटिंग की
कोहली की अच्छी बैटिंग की
बाग में माली की
ससुराल में साली की
बड़ी अहमियत है।
ठंड में रजाई की
सीज़न में कमाई की
सफ़र में साथी की
दिये में बाती की
बड़ी अहमियत है।
गाँव में कुएॅं की
आग से पहले धुएॅं की
जूते पर चमक की
सब्जी में नमक की
बड़ी अहमियत है।
सुबह जल्दी जागने की
घर में जेठ के खांसने की
अगेती फसल की
पेपर में नकल की
बड़ी अहमियत है।
प्रेम-कहानी की
बीती जवानी की
चेहरे पर रवानी की
बच्चे की नादानी की
बड़ी अहमियत है।
बड़ों की बात की
खेल में मात की
खेती में खाद की
फोड़े में मवाद की
बड़ी अहमियत है।
शरीर पर निशान की
तीर में कमान की
शादी के सामान की
सेना में जवान की
बड़ी अहमियत है।
मन्दिर में पुजारी की
गाड़ी में सवारी की
महीने में तारीख एक की
इंसानों में नेक की
बड़ी अहमियत है।।
