बचपन
बचपन
1 min
469
प्यारे-प्यारे बच्चे हैं हम
प्यारी हमारी दुनिया
ये बचपन हमको प्यारा है
खोना न गंवारा है
खेले -कूदे मौज उड़ा ले
जो मिल जाए गले लगा ले
बस्ता अपना किसने बनाया
हमको न कभी ,
समझ में आया।
कागज़ की हम नाव बनाएं
पानी में फिर उसे चलाएं
हमारे नखरे सब उठाए
बड़ों जैसे न बनना चाहे
पंख लगा कर उड़ना चाहे
स्कूल में हमको,
जीवन -मूल्य सिखाएं
हमारी सरकार हम खुद बनाए
बारी- बारी से दोहराए
हमारी टोली हमको प्यारी
बचपन की ये दुनिया न्यारी।
