बचपन मेरा
बचपन मेरा
1 min
634
मेर बचपन की शामें कुछ
ज़्यादा ही लम्बी हुआ करती थी
वो बचपन के खेल कुछ
ज़्यादा मज़ेदार हुआ करते थे
वो बेफिक्र ज़िन्दगी का सुकून शायद
बचपन में ही नसीब हुआ करता था !
अब तो ना वो बचपन रहा
ना वो ज़िन्दगी
और ना वो शाम का पता चलता है!
शायद इसी को वक़्त का बदलना कहते है
शायद वक़्त अपने आप में ही सिमट रहा है !!
