STORYMIRROR

Shivesh Vats

Others

2  

Shivesh Vats

Others

बचपन मेरा

बचपन मेरा

1 min
631


मेर बचपन की शामें कुछ

ज़्यादा ही लम्बी हुआ करती थी


वो बचपन के खेल कुछ

ज़्यादा मज़ेदार हुआ करते थे


वो बेफिक्र ज़िन्दगी का सुकून शायद

बचपन में ही नसीब हुआ करता था !


अब तो ना वो बचपन रहा

ना वो ज़िन्दगी

और ना वो शाम का पता चलता है!


शायद इसी को वक़्त का बदलना कहते है

शायद वक़्त अपने आप में ही सिमट रहा है !!


Rate this content
Log in