STORYMIRROR

Deepti S

Children Stories

4  

Deepti S

Children Stories

बचपन के खेल

बचपन के खेल

1 min
221

उम्र हो बचपन की या हो पचपन की

वो बचपन के खेल सुन यादें ताजा हो जाती हैं


आँख मिचोली,लंगड़ी टांग या हो चुपंछुपाई

शाम को गली मोहल्ले में बच्चों की रहती थी हुडदंगाई


पोशम पा,कोड़ा पीछे देख मार खाई थे निराले खेल

राजा मंत्री चोर सिपाही और अंताक्षरी में कभी न होते फेल


पकड़म पकड़ाई जैसे खेलों से सब रहते थे स्वस्थ

पर आजकल तो बस उँगलियाँ चला ऑनलाइन करते परस्त।



Rate this content
Log in