STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories

बच्चों की खुशियाँ

बच्चों की खुशियाँ

1 min
338


बच्चों की खुशियाँ लेकर जून का महीना आया है, 

स्कूल की हो गई छुट्टियाँ जून का महीना आया है,


सुबह की किरण भाती दिन की किरण सताती है, 

खुशियाँ बढ़ती जब आइसक्रीम घर पर आती है, 


तप रहा अंबर और सूख रही हर क्यारी- क्यारी है, 

पर इस गर्मी में बच्चों की खुशियाँ प्यारी -प्यारी है, 


बच्चों की खुशियाँ लेकर जून का महीना आया है, 

स्कूल की हो गई छुट्टियाँ जून का महीना आया है,


माना धूप की विकट बेला सब घर में बंद रहते हैं, 

शाम होते ही बाहर घूमने की जिद्द बच्चे करते हैं, 


जून आते ही फलों की भरमार आ गई बाजारों में, 

कहाँ बिताएं छुट्टियाँ दादाजी पढ़ते हैं अखबारों में, 


चिलचिलाती धूप में काला चश्मा लगा इठलाते हैं, 

गर्मी दूर भगाने के लिए फिर बर्फ के गोले खाते हैं, 


बच्चों की खुशियाँ लेकर जून का महीना आया है, 

स्कूल की हो गई छुट्टियाँ जून का महीना आया है।



Rate this content
Log in