बच्चे कितने अच्छे होते हैं
बच्चे कितने अच्छे होते हैं
घर आंगन में रौनक है लाते
बच्चे हर दम है मुस्काते l
बच्चे भला बुरा भूल जाते
बच्चे फूलों सा मुस्काते l
कभी हंसते हैं कभी रोते हैं
बच्चे कितने अच्छे होते हैं l
ईश्वर का वरदान है बच्चे
सचमुच ही भगवान है बच्चे l
पास बुलाने पर चले आते हैं
शर्मा कर कभी छुप जाते हैं l
घर को एक धागे में पिरोते हैं
बच्चे कितने अच्छे होते हैं l......
इन्हें देख दुख हो जाते छूमंतर
ना करें बेटे बेटी में अंतर l
देश का भावी भविष्य है बच्चे
थोड़े जिद्दी पर मन के सच्चे l
यह मासूम और सच्चे होते हैं
बच्चे कितने अच्छे होते हैं l
आओ सब मिल आगे आए
इन बच्चों को खूब पढ़ाएं l
प्रगति पथ पर यह बढ़ते जाएं
दे शिक्षा इन्हें देशभक्ति की l
राष्ट्रप्रेम को यह अपनाएं
यह फूलों के गुलदस्ते होते हैं
बच्चे कितने अच्छे होते हैं l......
