बौनी उड़ान...
बौनी उड़ान...
1 min
374
हमारा ब्रह्माण्ड अनंत,
इसके अंदर कई सौरमंडल,
सितारे और धूमकेतू,
हम हैं पृथ्वी निवासी,
मानव की प्रजाति,
पृथ्वी पे सबसे उन्नत,
करते बहुत कुछ संभव,
डटे रहते दिन-प्रतिदिन,
अनुसंधानो पे,
कई बार होते असफल,
लेकिन हम है जिज्ञासु,
फिर से हो जाते शुरू,
बस ये सिलसिला यूं ही बढ़ता,
हमारी उन्नति का यही है आधार।
किंतु ब्रह्माण्ड है इतना विशाल,
और इंसान की सोच,
है अणु का छोटा सा हिस्सा,
इसीलिए कहते हमारी है अभी,
बौनी उड़ान।
